फेस क्लीनर बनाने का घरेलु नुस्खा| Tips to Make Face Cleaner Your Self

Face Cleaner Banane ka Gherula Nukshe 


दोस्तों आज  हम आपको बताने जा रहे घर पर ही फेस क्लीनर बनाने का घरेलु नुस्खा जो आपके चेहरे  को सुंदर बेदाग और निखरा बना देगा इसे बनाने के लिए आपको चाहिए ½ कप कच्चा दूध,2 टेबल स्पून मसरी की दाल,गुलाब जल,ग्लिसिरिने...

जानते फेस क्लीनर को बनाने की विधि

पहले एक बर्तन में कच्चा दूध डालिए फिर दूध में दाल भिगो दीजिये.दाल को रात भर भीगने दीजिये सुबह इस मिश्रण को पीस कर इसका पेस्ट बना लीजिये..अब इस पेस्ट मे 2 चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच ग्लेसिरिन दल क्र पेस्ट को अच्छे से मिला लीजिये...आपका फेस क्लीनर तैयार है...

नहाना हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न काम है। लेकिन क्या आपको पता है कि नहाते समय कुछ बातों को अपनाकर आप इस प्रक्रिया को बेहद लाभदायक, रोचक और आसान बना सकते हैं। नहाने से पहले इस क्लीनर को लगाने से आपके चेहरे पर निखर आजायेगा 

कैसे इस्तमाल करे इस क्लीनर को ?

अब इस फेस क्लीनर को अपने फेस पर नीचे से ऊपर की तरफ अपनी उंगलियों से अप्लाई  कीजिये...थोड़ी देर अपनी उंगलियों की मदद से फेस पर मसाज कीजिये...और फिर १५ मिनट के लिए इसे रहने दीजिये... १५ मिनट के बाद हलके हाथो दे पानी लेकर धीरे धीरे चेहरे  को क्लीनर से  साफ़ कीजिये...फिर ठन्डे पानी से मुह धो कर पर फेस क्रीम अप्लाई  कीजिये...ऐसा हफ्ते में दो  बार करे... क्लीनर लगातार 2 महीने तक इस्तेमाल करे और अपनी स्किन में निखार देखे....तो दोस्तों ये था घर पर ही आसानी से निखरी त्वचा पाने का घरेलु नुस्खा....हमारी पोस्ट को शेयर करना न भूले.....

Important Note  : यह फेस वाश आपके चेहरे में चमक लाता है और नियमित रूप से प्रयोग करने पर चेहरे के निखार को बढ़ाता है। इस फेस वाश को लगाने के बाद त्वचा पर सूती रोमाल का भी प्रयोग करें।


No comments

Powered by Blogger.