एसिडिटी से बचने का रामबाण घरेलू नुस्खा | Tips to Remove Acidity Permanently

Acidity Se Bachne ka Gharelu Nuksha

आज की मॉडर्न और बिजी लाइफ में उलटे सीधे खाने पिने के ढंग से,चिकनाई और ज्यादा मसाले वाले खाने खाने से एसिडिटी जेसी कॉमन प्रॉब्लम की तादात दिन पे दिन बढती ही जा रही है.कहने के  लिए तो एसिडिटी बहुत छोटी सी प्रॉब्लम है लेकिन अगर इसकी सही समय पर रोकथाम न की जाये तो ये अन्य बड़ी बीमारियों का कारन बनती है.

आज हम आपको बतायंगे  एसिडिटी से बचने का रामबाण घरेलू नुस्खा आइये अब जानते हैं असिसिटी को दूर करने के लिए घर पर उपाए केसे किया जाए..एक गिलास पानी लीजिये उसे गर्म करने के लिउए रखिये जब पानीं हल्का सा गर्म हो जाये तो उसमे एक चम्मच अजवाईन,एक चम्मच जीरा,एक चम्मच सोंफ,10-12 छोटी इलायची,18-20 पत्तिआ पुदीने की,थोड़ी सी मुलेठी और दालचीनी पानी म दल दीजिये....और इस मिश्रण को तब तक पकाइए जब तक पानी आधा न हो जाए....अब इस घोल को छान कर कांच के बर्तन में धक् क्र रख दीजिये ...और एक एक चम्मच सुबह शाम भोजन करने से पहले लीजिये ...

एसिडिटी क्या है ?


पेट सामान्य रूप से एसिड निकालता है जो पाचन क्रिया में आवश्यक है.ये एसिड पाचन क्रिया के दोरान भोजन को पचाने में मदद करता है.एसिडिटी पेट की गेस्ट्रिक ग्रंथियों द्वारा अत्यधिक एसिड उत्पाद होने की स्तिथि का परिणाम है| और ये मिश्रण पोषक तत्वों का ऐसा निचोड़ है जो अधिक एसिडिटी को कम कर के ऐसी स्तिथियों में मददगार है|

जानते हैं इस नुस्खे के फायदे  जों एसिडिटी को परमानेंट रेमोवे करदे  

ये आवश्यक पोषक तत्वों का अनोखा निचोड़ है.जो अत्यधिक एसिडिटी को कम कर के बीमारियों से बचाता है.ये कम उर्जा,थकावट,पाचन शक्ति में सहायक है.
ये घोल एसिडिटी को कम कर के कब्ज से रहत देता है.
रक्त के प्रवाह को बढ़ता है
दर्दनाक अल्सर से छुटकारा पाने का अचूक उपाए है

No comments

Powered by Blogger.