Balo Ko Lamba Mota Aur Ghana Banane Ke Gharelu Upay | Hair Care Tips

Balo Ko Lamba Mota Aur Ghana Banane Ke Gharelu Upay / Home Remedy For Long and Strong Hair

दोस्तों बालों की सही से देखभाल न करने के कारन वह रूखे और बेजान हो जाते है और ऐसे में बालो का झड़ना और सफ़ेद होना आम बात हो जाती है अगर आप भी बालो की किसी भी समस्या से परेशां है तो आज मै आपके लिए एक ऐसा घरेलु उपाय लेकर आई हूँ जिसके इस्तेमाल से आप अपने बालो की सभी प्रॉब्लम्सको दूर कर सकते है इस नुस्खे के प्रयोग से आपके बाल कुछ ही दिनों में लम्बे घने और मोटे हो जायेंगे।

तो दोस्तों आइये जानते है ही इस नुस्खे के बारे में लेकिन उससे पहले मै आपको बताना चाहती हूँ की अगर आप किसी भी तरह की हेल्थ और ब्यूटी से रिलेटेड प्रोब्लम का सलूशन चाहते है तो हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब ज़रूर कीजियेगा। सब्सक्राइब करने के लिए आप नीचे लिंक क्लिक कर सकते है।

Kale Lambe Aur Ghane Baal Paane Ka Gharelu Nuskha

नुस्खा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
  • नंबर १ आलू का रस
  • नंबर २ कोकोनट आयल यानि नारियल का तेल
  • नंबर ३ ओलिव आयल यानि जैतून का तेल

नुस्खा बनाने का तरीका / How to Get Long and Strong Hair Naturally

एक छोटा बाउल लेकर उसमे ३ चम्मच आलू का रस डाल दें आलू का रस निकलने के लिए आलू को पीसकर कपडे में छानकर उसका रस निकाल सकते है अब उस आलू के रस में १ चम्मच नारियल का तेल मिक्स कर लें उसके बाद इसमें १ चम्मच ही जैतून का तेल डालकर इसको अच्छी तरह से मिक्स कर लें

नुस्खा इस्तेमाल का तरीका / How to apply this remedy to get long and thick hair

ये नुस्खा जो हमने बनाया है उसको आप अपने बालो की जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें और १ घंटे के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें १ घंटे बाद आप किसी भी हर्बल शैम्पू से अपने बालो को धो लें इस रेमेडी को आप वीक में २ दिन करें
कुछ ही दिनों में आपके बालो की सभी प्रोब्लम्स दूर हो जाएँगी और आपके बाल लम्बे मोटे और घने होना शुरू हो जायेंगे

दोस्तों इस नुस्खे की और अधिक जानकारी पाने के लिए आप  हमारे यूट्यूब चैनल पर इसका विडियो भी देख सकते है वीडियो नीचे है 



No comments

Powered by Blogger.